इस पुल का नाम है- अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु (Atal Setu).
अटल सेतु के निर्माण में कुल 17,840 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
ये लगभग 22 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पुल है. जिसका 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के ऊपर है और 5.5 किलोमीटर जमीन पर
अटल सेतु भारत का
सबसे लंबा पुल
है. साथ ही यह देश का
सबसे लंबा समुद्री पुल
भी है.
यह पुल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी कम करेगा.
मुबंई और नवी मुबंई के बीच यात्रा में लगभग
दो घंटे
लगते हैं. इस पुल के शुरू होने के बाद इस दूरी को लगभग
20 मिनट
में तय किया जा सकेगा.
MTHL पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा तय की गई है
इस पर मोटरसाइकिल, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टरों का परिचालन प्रतिबंधित रखा जाएगा.
Toll Charges
Learn more