GOOGLE ACCOUNT DELETE KAISE KAREN

गूगल वेब ब्राउज़र में myaccount.google.com  पर जाएँ

अब प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर के वह Google अकाउंट सेलेक्ट कर लें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.

ये सब करने के बाद Data and privacy टैब पर क्लिक कीजिये और पेज नीचे स्क्रॉल कर के Delete your Google Account पर क्लिक करें।

अब नए पेज में अपने उसी Google Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें.

इसके बाद अगले पेज में नीचे स्क्रॉल करें और दिखाए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर क्लिक करें.

अभी आपका गुगल अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

आपका गुगल अकाउंट रिकव्हर करना हो, तो आप उसे 20 दिन के अंदर रिकव्हर कर सकते है.

रिकवरी के लिये आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड या मोबाईल नंबर से वेरिफाय करना होगा। 20 दिनों के बाद आपका गुगल अकाउंट परमनंट डिलीट किया जायेगा।