नमस्कार, मित्रो आज हम Google Account Delete Kaise Karen इस बारे में जानेंगे। हम सभी Google अकाउंट युज करते है। गुगल अकाउंट बनाते समय Gmail आयडी बनाते है, जिसका उपयोग बहुत सारी जगा होता है। आज कल की दुनिया मे अँड्रॉइड फोन के बिना लाइफ सोच भी नही सकते। हमारे अँड्रॉइड मोबाइल मे भी असे बहुत सारी सर्विसेस हे, जो हमारे गुगल अकाउंट के बिना नही चल सकती। इसलिये गुगल अकाउंट का हमारे जीवन में एक अलग ही स्थान है।
लेकिन कभी ऐसे हुआ की आपको अपना गुगल अकाउंट डिलीट करना पडे, तो क्या? आपको कभी मजबुरी मे या फिर मोबाईल सेक्युरिटी के लिये गुगल अकाउंट डिलीट करना पड जाता है। गुगल अकाउंट डिलीट करना आसान प्रोसेस नही है। इसलिये हम आपके लिये गुगल अकाउंट डिलीट करणे का प्रोसेस आसान भाषा मे लाये है। इस लेख मे हम Google Account Delete Kaise Karen इस बारे मे पुरी जानकारी देने वाले है।
Table of Contents
गुगल अकाउंट क्यू डिलीट करना पडता है ?
गुगल अकाउंट डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है, जिम मे से कुछ कारण नीचे दिये गये है :
- आपका गुगल अकाउंट हॅक हो सकता है, इस कारण गुगल अकाउंट डिलीट करना पडता है।
- कभी कभी हमारे पास एक से ज्यादा गुगल अकाउंट होते है, तो वह एक्स्ट्रा अकाउंट डिलीट करने पडते है।
- कुछ लोग आपना पुराना अकाउंट बंद करके, दुसरा नया अकाउंट बनाते है, उस वक्त पुराना अकाउंट डिलीट करना पड़ता है।
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें | Google Account Delete Kaise Karen
अगर आपको गूगल अकाउंट डिलीट करना है , जो आप मोबाईल में वर्त्तमान में यूज कर रहे है। तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करके डिलीट कर सकते है :
पाहिले आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए गूगल वेब ब्राउज़र में myaccount.google.com पर जाएँ. अब वहा आपको प्रोफाइल फोटो दिखेगी, उस पर क्लिक करें. आपको जिस जीमेल ID को डिलीट करना है, उसे सेलेक्ट करें. फिर आपके मोबाइल में एक पेज ओपन होगा, उस पेज पर Data & Privacy टैब ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करे, उसमे Delete your google account ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक कर के आप आपका गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अगर आपको गूगल अकाउंट डिलीट करना है ,जो आपके मोबाईल में यूज़ नहीं कर रहे है , तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 : पाहिले आप अपने एंड्राइड मोबाइल की Settings ओपन कीजिये, उसके बाद Accounts -> Google में जाएँ और Add Account ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके स्क्रीन पर वेब पेज खुलेगा, जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह दिखाई देगा।
Step 2 : अभी आप आपका गूगल जीमेल आयडी एंटर कीजिये और Next बटन को क्लिक करे।
Step 3 : अब एक नया इंटरफेस ओपन होगा, जिसमे आपको पासवर्ड एंटर करना होगा और नेक्स्ट बटन क्लिक करे।
Step 4 : आपके Google अकाउंट पर 2-Step Verification सेट किया गया होगा, तो आपको मोबाइल पर OTP नम्बर आएगा , या फिर किसी और डिवाइस पर वेरिफिकेशन होगा। आप इन दोनों किसी भी तरीके से Verify कर सकते है।
Step 5 : अभी आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमे I Agree पर क्लिक करे।
Step 6 : इसतरह से आपका नया जीमेल अकाउंट मोबाइल में ऐड हो जायेगा, उसके बाद आप आप अपना Google या Gmail अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Step 7 : आपको फिर से myaccount.google.com URL को अपने वेब ब्राउज़र में ओपन करें, अब आपके स्क्रीन पर ये पेज ओपन होगा, जो इसतरह दिखेगा।
Step 8 : आपके स्क्रीन पर आपके सारे गूगल अकाउंट दिखेंगे, अब आपको जो गूगल अकाउंट डिलीट करना है, उसका प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर के वह Google अकाउंट सेलेक्ट कर लें। ये सब करने के बाद Data and privacy टैब पर क्लिक कीजिये और पेज नीचे स्क्रॉल कर के Delete your Google Account पर क्लिक करें।
Step 9 : अकाउंट डिलीट करने से पाहिले आपका अकाउंट Verify करना होगा, नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपने उसी Google Account का Password डालना होगा और Next पर क्लिक करें।
Step 10 : अब आपके स्क्रीन पर पेज ओपन होगा, उस पेज को निचे स्क्रोल करे, वहा आपको दो बॉक्स दिखेंगे उन्हें क्लीक करे और सबसे निचे DELETE ACCOUNT बटन पर क्लिक करें.
Step 11 : अभी आपका गुगल अकाउंट डिलीट हो जायेगा। लेकिन अगर कभी आपको आपका गुगल अकाउंट रिकव्हर करना हो, तो आप उसे 20 दिन के अंदर रिकव्हर कर सकते है. रिकवरी के लिये आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड या मोबाईल नंबर से वेरिफाय करना होगा। 20 दिनों के बाद आपका गुगल अकाउंट परमनंट डिलीट किया जायेगा।
गूगल अकाउंट को मोबाईल से Remove कैसे करें
उपर दी गई प्रोसेस से आपने अपना गुगल अकाउंट डिलीट कर दिया लेकिन लेकिन अपने मोबाइल मे गुगल अकाउंट अभी भी रहता है। यांनी आपका गुगल अकाउंट डिलीट हो गया है, लेकिन आपके मोबाईल से गुगल अकाउंट रिमूव नही हुआ। अभी अगर आपको अपने किसी एक Google Account को किसी मोबाईल से ही Remove करना है लेकिन उसे Delete नहीं करना है तो उसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करे।
Step 1 : आपके मोबाइल की Settings में जाएँ.
Step 2 : सेटिंग्स में जाने के बाद Accounts आप्शन पर क्लिक करें.
Step 3 : अभी आपके स्क्रीन पर पेज ओपन होगा, उसमे Google पर क्लिक करे।
Step 4 : अब आपके सभी गूगल अकाउंट की लिस्ट सामने दिखाई देगी।
Step 5 : अब आपके जिस अकाउंट को Remove करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें।
Step 6 : अब निचे दिए गए more बटन पर क्लिक करे।
Step 7 : अब Remove Account पर क्लिक करें.
इसतरह Google Account आपके मोबाईल से Remove हो जायेगा।
गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद आप क्या खो देंगे
अकाउंट डिलीट करने के बाद आप गूगल की सभी सर्विसेस जैसे,
- जीमेल
- गूगल मीट
- गूगल प्ले स्टोर
- गूगल ड्राइव
- गूगल लेंस
- कांटेक्ट
- गूगल फोटो
- गूगल ऐडसेंस
- यूट्यूब
Conclusion- Google Account Delete Kaise Karen
हमें आशा है की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने आपको Google Account Delete Kaise Karen और गूगल अकाउंट मोबाईल से कैसे रिमूव करे , इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
धन्यवाद !
ये भी पड़े GOOGLE मधील ADD ME TO SEARCH PROFILE : संपूर्ण माहिती
YOUTUBE CHANNEL GROW KAISE KARE | यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे 2023
[…] गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें | Google Account Delete Ka… […]
[…] गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें | Google Account Delete Ka… […]
[…] गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें | Google Account Delete Ka… […]